एक घंटे रहेंगे प्रधानमंत्री

गाजीपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर जिले की जनता उत्साहित और गर्वान्वित है। भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने जिला कार्यालय छावनी लाइन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन विषय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि गाजीपुर की जनता उस क्षण का इंतजार कर रही है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी आगमन हो रहा है। उन्होंने गाजीपुर की जनता से आह्वान किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन जिले के आरटीआई मैदान में 25 मई को अपराह्न 1-30 बजे होने जा रहा है। एक सवाल के जबाब में जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि सपा प्रत्याशी सांसद अफजाल अंसारी की हताशा साफ झलक रही है और उनकी निर्दल प्रत्याशी बेटी के चुनाव चिन्ह छड़ी को लेकर कहा कि यह निशान हमारे सहयोगी दल सुभासपा का है और इस पर भारत निर्वाचन आयोग को आपत्ति दर्ज कराई गई है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली के प्रभारी भाजपा प्रदेश मंत्री तथा गाजियाबाद जिला पंचायत अध्यक्ष बसंत त्यागी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली ऐतिहासिक होगी एक एक कार्यकर्ता इसको ऐतिहासिक बनाने में पूरी तन्मयता से लग गये हैं। उन्होंने कहा कि हर सभा स्थल की तरह प्रधानमंत्री का लगभग एक घंटे का पूरा कार्यक्रम होगा। सवाल के जबाब मे उन्होने वर्तमान सांसद पर अपनी टिप्पणी में कहा कि क्षेत्र में जनता के बीच नहीं रहने और काम न करने वाले लोग कैसे जनप्रतिनिधि बन जाते है यह बहुत सोचने की बात है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति देश की जनता के मन में आगाध श्रद्धा व प्रेम का भाव है, जो उनको अभिभूत करता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देश की 140 करोड़ जनता को अपना परिवार मानते है और कहते हैं उनके जीवन का क्षण क्षण इस देश को आगे बढ़ने के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा कि ऐसे सशक्त नेता लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बने इसके लिए देश की जनता ने यह संकल्प लिया है।
इस अवसर पर सहारनपुर के विधायक राजीव गुंबर, लोकसभा संयोजक कृष्ण बिहारी राय, रैली संयोजक भानु प्रताप सिंह एवं जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा उपस्थित थे।

Check Also

राजस्व वसूली पर ध्यान दें अधिकारी

                              …