मतदान के लिए स्कूटी पर डीएम

गाजीपुर । लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु जनपद में मतदान प्रतिशत बढाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी की अगुवाई में महिला स्कूटी रैली का आयोजन किया गया। स्कूटी रैली में सैकड़ों की संख्या में महिला कर्मचारियों में बढ चढ कर हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होने रैली के माध्यम से  शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए मतदाताओं को जागरूक किया गया तथा 01 जून मतदान दिवस को शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की गयी।
स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत महिला स्कूटी रैली का शुभारम्भ पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने राजकीय बालिका इण्टर कालेज महुआबाग से हरी झण्डी दिखाकार रवाना किया ।जिसमें स्वयं जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी ने स्कूटी चलाकर महिला स्कूटी रैली का नेतृत्व किया। रैली से पूर्व  उपस्थित लोगो को जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान की शपथ दिलाई एवं गुब्बारा उडाकर मतदान का संदेश दिया।रैली महुआबाग से होते हुए विशेश्वरगंज, लंका तिराहा, प्रकाश नगर, आर टी आई चौराहा ,विकास भवन चौराहा होते हुए रायफल क्लब परिसर पर आकर समाप्त हुआ। सैकड़ों की संख्या में महिला कर्मचारियों ने रैली मे प्रतिभाग करते हुए नारों के साथ  लोगो से मतदान की अपील की तथा महिलाओं को भी मतदान के प्रति प्रेरित किया। रैली के दौरान हम अपना कर्तव्य निभाएँगें सबसे मतदान कराऐंगे, चुनाव आयोग का है आह्वान सबको करना है मतदान, एक दो और तीन चार मतदान का दृढ़ विचार, स्वस्थ जनतंत्र की है पहचान सबको शिक्षा और मतदान, अपनी सबकी जिम्मेदारी है आम चुनाव की तैयारी है, का नारा लगाते हुए 01 जून को शत-प्रतिशत मतदान देने की अपील की। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, उप जिलाधिकारी सदर प्रखर उत्तम, जिला विद्यालय निरीक्षक कोैस्तुभ कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र सरोज, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, स्वीप आईकान अरविन्द शर्मा, स्वीप को-आर्डिनेटर अमित यादव, एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी/महिला अध्यापक, लेखपाल उपस्थित रहे।

Check Also

राजस्व वसूली पर ध्यान दें अधिकारी

                              …