आदित्य वर्मा प्रथम

रेवतीपुर। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र रेवतीपुर पर अशोक कुमार गौतम बीइओ रेवतीपुर की देखरेख में प्रारंभ हुआ। परीक्षा में प्रथम चरण में कुल 20 विद्यालयों से 93 बच्चों ने कक्षा 6, 7 और 8 के लिए प्रतिभाग किया मूल्यांकन के पश्चात 30 छात्रों ने द्वितीय चरण के लिए क्वालीफाई किया इन 30 बच्चों की पुनः परीक्षा हुई, जिसमें कक्षा 8 से आदित्य वर्मा,कन्या कंपोजिट विद्यालय रेवतीपुर ने प्रथम स्थान, गोविंद सिंह कंपोजिट विद्यालय सरहुला से द्वितीय स्थान प्राप्त किया, अश्वनी सिंह UPS कालूपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया कक्षा 7 से नेहा कुमारी कन्या कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय रेवतीपुर ने प्रथम तथा कार्तिकेय उच्च प्राथमिक विद्यालय सुजानपुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 6 से रीतेश उच्च प्राथमिक विद्यालय युवराजपुर से प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंत में बीइओ रेवतीपुर अशोक कुमार गौतम ने पुरस्कार के रूप में ज्यामेट्री बॉक्स, स्टेशनरी, पेन व प्रशस्तिपत्र और 900 नगद धनराशि देकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया । इस प्रतियोगिता में एआरपी संत कुमार गुप्ता,योगेंद्र पटेल एवं कबिन्द्र कुमार, के साथ शम्भू नाथ चौरसिया ,जय प्रकाश,उमेश ,हरिशंकर राय अर्चना श्रीवास्तव ,त्रिभुवन राम,प्रफुल राय ,रमाकांत जयसवाल ,प्रभात पाल सभी शिक्षकों ने सहयोग किया।

Check Also

राजस्व वसूली पर ध्यान दें अधिकारी

                              …