मध्य रेलवे प्रयागराज ने जीता सद्भावना कप

गाज़ीपुर । सद्भावना कप अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता का फ़ाइनल मुकाबला नेहरू स्टेडियम गोराबाजार में खेला गया ।
प्रतियोगिता के दौरान अतिथि सत्कार के क्रम उपस्थित मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का माल्यार्पण, अंगवत्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। प्रतियोगिता प्रारम्भ होने से पूर्व मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
प्रतियोगिता का फ़ाइनल मैच उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज एवं करमपुर (गाजीपुर) के मध्य खेला गया। दोनों टीमों में कांटे की टक्कर रही और दोनों टीमें मैच के दौरान निर्धारित समय में दो दो के बराबरी पर रहीं l निर्णय हेतु टाईवेकर में उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज 4- 2 से विजयी हुईंl बेस्ट प्लेयर उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के गोलकीपर आयुष द्विवेदी एवं मैन ऑफ द टूर्नामेंट रायसेन मध्यप्रदेश के शाह फैसल रहे। खिलाड़ियों का क्षेत्राधिकारी सदर सुधाकर पांडेय के कर कमलों द्वारा किया गया।

प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में हॉकी इंडिया के तरफ से रमीज कुरैशी एवं मनीष कुमार द्विवेदी ने निभाई तथा टेक्निकल टेलब पर अमिताभ गौतम, स्कोरिंग जज संदीप पाठक एवं टाइमिंग जज के लिए सूर्य प्रताप सिंह उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए अपने सम्बोधन में खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत कर राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर जनपद का नाम रोशन करने की बात कही। प्रतियोगिता के अध्यक्ष नफीस अहमद ने कहा कि इस प्रतियोगिता से खिलाड़ियों में उत्साह बढेगा, खिलाड़ी अधिक से अधिक मेहनत कर राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर जनपद का नाम रोशन करेगे, इसी उद्देश्य से यह प्रतियोगिता करायी गयी है और आगे भी इसी तरह हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर अरविन्द यादव जिला क्रीडा अधिकारी, ग्यासुद्दीन आजाद ,अब्दुल मजीद, सर्वदेव सिंह यादव, दिनेश यादव, शाहजहां खान, इरशाद अहमद , नज़ीर अहमद,अकील अहमद ,हीरा यादव,राकेश तिवारी, आदिल, राजेश प्रजापति, राजन प्रजापति , धीरज सिंह, , मो0 इलियास,समशी, रइस अहमद (राजू ), आशिफ इक़बाल, मोईन, करन, अन्य खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी मौजूद रहे।

Check Also

राजस्व वसूली पर ध्यान दें अधिकारी

                              …