रंगारंग समापन

सादात। पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर से संबद्ध कृष्ण सुदामा पीजी कॉलेज मरदापुर सादात, बापू महाविद्यालय सादात, केदार फौजदार पीजी कॉलेज गुरैनी शादियाबाद, रामजग पीजी कॉलेज मरदानपुर रामपुर बलभद्र तथा आरजे डिग्री कॉलेज रामपुर बलभद्र में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय शिविर का शनिवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन हुआ। शिविरार्थी छात्र छात्राओं ने संबंधित कालेजों के कार्यक्रम अधिकारियों के निर्देशन में सात दिनों तक मलीन बस्तियों में साफ सफाई और जनजागरण का कार्य किया। कार्यक्रम अधिकारियों ने सात दिनों तक चले शिविर की आख्या प्रस्तुत करते हुए रासेयो की महत्ता पर प्रकाश डाला। समापन समारोह में कृष्ण सुदामा पीजी कालेज के प्राचार्य डा. श्रीकांत यादव, कार्यक्रम अधिकारी डा. एकरामुल्ला, अनिल राय, बापू महाविद्यालय के प्राचार्य डा. त्रिवेणी सिंह, आरजे डिग्री कॉलेज के कार्यक्रम अधिकारी डा. रजनीश पांडेय, प्राचार्य डा. संतोष सिंह, रामजग पीजी कॉलेज के प्रबंधक मुसाफिर यादव सहित अन्य वक्ताओं ने एनएसएस की महत्ता और उपादेयता बताते हुए शिविर में दी गई जानकारी को आत्मसात कर जीवन पथ पर अग्रसर होने की सलाह दिया।

Check Also

राजस्व वसूली पर ध्यान दें अधिकारी

                              …