शुभकामनाओं के साथ दी विदाई

बाराचवर। आरएस कॉन्वेंट स्कूल बाराचवर के सभागार में शनिवार को समारोह में 10वीं और 12वीं के कक्षाओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन 9वीं और 11वीं छात्र-छात्राओं द्वारा बेहद उत्साह के साथ आयोजित किया गया। मेजबान काजल तिवारी और सिधू विश्वकर्मा के नेतृत्व में, यह कार्यक्रम खुशी के क्षणों की एक श्रृंखला के साथ शुरू हुआ। स्कूल के प्रधानाचार्य अर्जुन राम पाल की ओर से छात्रों एवं छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाओं के साथ समारोह शुरू हुआ। 12 वीं के छात्रों के लिए एक आनंदमय फोटो सत्र शुरू हुआ, जिसमें उन्होंने विदाई केक काटते हुए पुरानी यादों को कैद किया और विभिन्न मीठे व्यंजनो का लुफ्त लिए। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण विविध कार्यक्रम थे जिसमें चिट फंड, मिमिक्री, नृत्य प्रदर्शन और अन्य मनोरंजक कार्यक्रम शामिल थे। छात्रों की प्रतिभा का प्रदर्शन उत्सव एक और मनोरम फोटो सत्र के साथ जारी रहा, जिसमें इस बार कक्षा 10 के छात्रों के साथ-साथ स्कूल के प्रबंधक यशवंत सिंह प्रधानाचार्य अर्जुन रामपाल, समन्वयक अरुण शर्मा और शिक्षण स्टाफ भी मौजूद रहे। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक यशवन्त सिंह ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं के मार्गदर्शन महत्व पर जोर देते हुए कहा कि सही समर्थन के साथ, वे भारत को मजबूत बनाने में अपना योगदान देंगे और विभिन्न क्षेत्रों में देश को सम्मान दिलाएंगे। अपने स्कूल का नाम रोशन करेंगे।आगे उन्होंने परीक्षा पर चर्चा करते हुए कहा की परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र को एक दो बार बारिकी से पढ़ना चाहिए तथा सबसे पहले जो प्रश्न आ रहा है उसको हल करना चाहिए तथा कठिन प्रश्नों को बाद में हल करना चाहिए तथा परीक्षा पूरे मनोयोग से देना है तथा अच्छे अंकों के साथ परीक्षा को पास करना है।

Check Also

राजस्व वसूली पर ध्यान दें अधिकारी

                              …