जुलूस निकाला, विरोध दर्ज कराते हुए दिया ज्ञापन

गाजीपुर। उत्तरप्रदेश उत्तराखण्ड मेडिकल एण्ड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स एसोसिएशन (UPMSRA) के आवाहन पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार अपनी मांगों (जिसमें दवा के दाम कम करने, दवाओं से जी0एस0टी0 शून्य करने, मेडिकल उपकरणों को सस्ता करने, दवा प्रतिनिधियों के लिए SPE ACT को लागू करने, दवा प्रतिनिधियों के लिए काम के घण्टे तय करने, न्यूनतम वेतन रु0 26 हज़ार प्रतिमाह घोषित करने, इत्यादि) को लेकर रैली के रूप में तमाम दवा प्रतिनिधि नारा लगाते हुए अष्टभुजी कालोनी स्थित कार्यालय से सरजू पांडेय पार्क तक गए।पत्रक मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश को जिलाधिकारी ग़ाज़ीपुर के माध्यम से सौपा।
तत्पश्चात सरजू पांडेय पार्क में अखिल भारतीय किसान सभा व ऑल इंडिया किसान मोर्चा के नेतृत्व में उनकी विभिन्न मांगों व औद्योगिक हड़ताल तथा ग्रामीण बंद के सवाल पर चल रहे धरना सभा को समर्थन करते हुए शामिल हुए।
धरना सभा को राज्य सचिव आर0एम0 राय ने संबोधित करते हुए बताया कि वर्तमान सरकार पूंजीपतियों व बड़े कारपोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने के लिए श्रम कानूनों को खत्म करना चाहती है, किसानों की आय दुगुना करने के वादे, किसानों के लिए फसलों का एमएसपी तय करने के वादे से मुकर रही है। वह श्रमिकों के लिए काम के घण्टे 8 से बढ़ाकर 12 करना चाहती है और यहां तक कि अभी हमारे लिए कार्य की नियमावली भी तय नहीं है और ना ही न्यूनतम वेतन देना चाहती है।उन्होंने बताया कि हमारे संगठन ने लगातार मुख्यमंत्री, श्रम मंत्री भारत सरकार, प्रधानमंत्री को ज्ञापन व मेल के माध्यम से अपनी बात पहुंचाई है किंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई जिससे हम दवा प्रतिनिधि रोष में हैं।
रैली, धरना सभा मेंआर0 एम0 राय के अलावा साथी मयंक श्रीवास्तव, रईस आलम, आरपीएस यादव, निकेत तिवारी, विकास, संजय विश्वकर्मा, हरिशंकर, मोहित, विशाल, एम0 पी0 राय, सुधीर, आशीष, राजेश राय, सौरभ, अहमद अंसारी, रितेश पांडेय, ज्योतिभूषन, हिम्मत राय, शिवम गुप्ता, प्रिंस मोदनवाल, अमित श्रीवास्तव, देव यादव, कृष्णा शर्मा, अमृत राय आदि सैकड़ों लोग उपस्थित हुए। रैली का नेतृत्व साथी मयंक श्रीवास्तव ने किया।

Check Also

राजस्व वसूली पर ध्यान दें अधिकारी

                              …