विकसित भारत की नींव को मजबूत किया

गाजीपुर। लाभार्थी सम्पर्क कार्यशाला का आयोजन सोमवार को भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह की अध्यक्षता में जिला कार्यालय पर हुई। कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी राकेश त्रिवेदी ने कहा कि पं दीनदयाल उपाध्याय की परिकल्पना है कि जब तक हम देश के अत्यंत गरीब और कमजोर व्यक्ति तक को मजबूत नहीं कर पाएंगे तब तक देश को विकसित नहीं बना सकते।इसी सोच और परिकल्पना को साकार करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने योजनाओं के माध्यम से देश के कमजोर और गरीब तक को समृद्ध और समर्थता प्रदान करते हुए विकसित भारत की नींव मजबूत किया है। उन्होंने कहा कि सरकार की सभी योजनाओं में समाज का गरीब,महिला, युवा और किसान को केन्द्र बिन्दु में लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्राथमिकता से पात्रता का निर्वाह किया है।
जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने कार्यशाला विषय प्रस्तुत करते हुए कहा कि सबका साथ सबका विकास और सबका सम्मान के साथ सरकार ने योजनाओं के माध्यम से देश का सर्वांगीण विकास और बुनियाद को मजबूत किया है। उन योजनाओं से हर व्यक्ति जागरूक हो यह भाजपा कार्यकर्ताओं की नैतिक जिम्मेदारी और कर्तव्य है। उन्होंने कहा की सरकार के गरीब कल्याण, उज्जवला, किसान सम्मान, कौशल विकास, आयुष्मान, प्रधानमंत्री आवास आदि जिन योजनाओं से गरीब,महिला, युवा और किसान आज समृद्ध हो रहा है, उन योजनाओं के लाभार्थियों से व्यापक सम्पर्क कार्यक्रम को समर्पित होकर बड़ी जिम्मेदारी से करना है।
लोकसभा प्रभारी आर पी कुशवाहा ने कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज किसी भी अन्य राजनैतिक दल में यह साहस नहीं है जो सरकार के जनकल्याणकारी कार्यों को नकार सके। क्योंकि निष्ठा और नैतिकता से किया गया यह कार्य विकसित भारत के निर्माण में देश को मजबूत करने में सक्षम हो रहा है।
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के लिए जिले की पूर्व विधायक डा. संगीता बलवंत को उम्मीदवार बनाए जाने पर उनको पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाई दी ।
पार्टी व किसान नेता वासुदेव पांडेय के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की गई।
कार्यशाला का संचालन कार्यक्रम संयोजक जिला उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक सुनिता सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष विजेंद्र राय, विनोद अग्रवाल, ओमप्रकाश राय, रवि प्रकाश, जयप्रकाश गुप्ता, शशि सोनकर, दयाशंकर पांडेय, लालसा भारद्वाज, सुरेश बिंद, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, राकेश यादव, गर्वजीत सिंह, रमेश सिंह पप्पू, हरेन्द्र यादव,पूनम मौर्य, संतोष जायसवाल, सोमारु चौहान, अनिल यादव, सोनम शर्मा, अविनाश सिंह, नीतीश दूबे सहित मंडल अध्यक्ष विधानसभा संयोजक आदि लोग उपस्थित थे।

Check Also

राजस्व वसूली पर ध्यान दें अधिकारी

                              …