बूथ स्तर पर एकजुट रहें

गाजीपुर। जिला कांग्रेस पार्टी द्वारा स्थानीय रामलीला, लंका मैदान में संवाद कार्यशाला आयोजित हुई।जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय सचिव, पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़ एवं यूपी के सह प्रभारी राजेश तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह, प्रदेश महासचिव देवेंद्र सिंह और फसाहत हुसैन “बाबू” प्रदेश सचिव उत्तर प्रदेश बतौर अतिथि और वक्ता उपस्थित रहे। इन्होंने बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सरकार के पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि आज देश में फासिस्टवादी ताकतें सत्ता में हैं, जो देश में दंगा और गांधी की हत्या करने वाली विचारधारा से प्रेरित हैं, इनसे हमें मिलजुल कर एक जुट होकर लड़ना है, उन्होंने कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर एकजुट रहने की अपील करते हुए कहा कि आप गांव गांव और हरेक व्यक्ति से मिलें और कांग्रेस की नीतियों से जोड़ें । उन्होंने कहा कि आज बीजेपी सरकार हर मोर्चे पर फेल है, हमारे नेता राहुल देश में सामाजिक न्याय यात्रा पर निकले हैं जिससे कार्यकर्ता जोश में हैं और कांग्रेस का जनाधार बढ़ रहा है। कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने कहा कि आज देश में अराजकता और महंगाई चरम पर है, महिला उत्पीड़न और बेरोजगारी पर कोई बात नहीं हो रही है, उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप सभी लोग कांग्रेस की नीतियों को लेकर जनता के बीच जाएं। गाजीपुर प्रभारी देवेंद्र सिंह एवं फसाहत हुसैन ने संयुक्त रूप से कार्यशाला में कार्यकर्ताओं और नेताओं में ऊर्जा भरते हुए कहा कि देश में गांधी विरोधी विचार धारा की सरकारें डिवाइड एंड रूल की तर्ज पर काम कर रही हैं जिससे समाज में विघटन कराकर वे अपना उल्लू सीधा कर सकें, इसी के मद्देनजर हमारे नेता और लोकप्रिय सांसद राहुल गांधी सामाजिक न्याय यात्रा निकाल रहे हैं जिससे वे रोज हजारों लोगों से मिल कर कांग्रेस की नीतियों से लोगो को जोड़ रहे हैं ऐसे में हम लोगो का भी प्रयास होना चाहिए कि बूथ स्तर पर कांग्रेस का संगठन मजबूत हो। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुनील राम और सदीप विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से कांग्रेस पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं से क्षेत्र में जनता से जुड़ने का आह्वान किया और हर गांव गांव में लोगों को जोड़ने की बात कही। उन्होंने कार्यशाला में आए अतिथियों और कांग्रेस जनों का धन्यवाद भी ज्ञापित किया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दुबे, पशुपतिनाथ राय ,एआईसीसी सदस्य रविकांत राय, वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ मार्कंडेय सिंह, शफीक अहमद,अजय सिंह, बटुक नारायण मिश्र ,पीसीसी सदस्य जनक कुशवाहा ,अजय कुमार श्रीवास्तव, ज्ञानेंद्र सिंह , राघवेंद्र, सुमन चौबे,महबूब निशा, आशुतोष गुप्ता, प्रमिला देवी, मुसाफिर बिन्द एवं चंद्रिका सिंह, राजीव सिंह उषा चतुर्वेदी, कुसुम तिवारी,राजेश गुप्ता, सतीश उपाध्याय,हामिद अली , विद्याधर पांडे, दिव्यांशु पांडे, माधव कृष्ण ,रामानुज पांडे, आलोक यादव, शबीहूल हसन, साजिद, शंभू कुशवाहा, राकेश राय,धर्मेंद्र कुमार,रईस अहमद, मनीष राय,आदिल अख्तर, मोहन चौहान, करुणा निधि राय, झुन्ना शर्मा, देवनारायण सिंह,अजय दुबे, जितेंद्र बिन्द ,सती राम सिंह, अवधेश भारती, श्याम सुंदर राजभर, हर्ष पांडे, ओम प्रकाश पांडे, सदानंद गुप्ता, गुड्डू कुमार ,हरिओम यादव ,लाल मोहम्मद, शमी उल्ला खां ,राजेश उपाध्याय, शक्ति आनंद ,अनुराग पांडे ,मोहम्मद आरिफ, अवधेश साहू, आशुतोष सिंह, लखन श्रीवास्तव ,तौफीक खान, सतीश चंद्र राय, मुन्नीलाल बिन्द आदि लोग भाग लिए।

Check Also

राजस्व वसूली पर ध्यान दें अधिकारी

                              …