कांग्रेस गाजीपुर में करेगी पिछड़ा वर्ग सम्मेलन

गाजीपुर। जिला कांग्रेस पार्टी के सकलेनाबाद, लंका स्थित कैंप कार्यालय में कांग्रेस पार्टी “पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ” के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव ने जिलाध्यक्ष सुनील राम, शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा, एआईसीसी रविकांत राय, पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष शंभू कुशवाहा एवं अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ प्रेस वार्ता की। बताया कि 26 दिसंबर को स्थानीय लंका के मैदान में 11:00 बजे दिन में कांग्रेस पार्टी के पिछड़ा वर्ग का महा सम्मेलन शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर होना सुनिश्चित है। इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव मुख्य अतिथि और पूर्व विधायक, राजस्थान धीरज गुर्जर विशिष्ठ अतिथि होंगे। प्रेस कांफ्रेंस में मनोज यादव ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे जी और हमारे नेता राहुल गांधी जातिगत जनगणना कराए जाने की मुहिम चला रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इस देश के संसाधनों में सरकारी नौकरियों में और हर स्तर पर इसे खत्म करने के लिए भाजपा सरकार प्रयत्नशील है और धीरे धीरे बहुसंख्यक समाज का अहित करने पर तुली हुई है। हमलोग जनगणना कराने और सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय के लिए महा सम्मेलन को गाजीपुर में आयोजित किए हैं। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पहले भी ये कार्यक्रम आयोजित किया जा चुका है और पिछड़ा वर्ग की बहुसंख्यक आबादी के लोग बड़ी संख्या में कांग्रेस की नीतियों से जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य कांग्रेस द्वारा रायपुर के राष्ट्रीय अधिवेशन में जो घोषणा सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक मुद्दों पर हुई थी, उसी में एक मुद्दा जातिगत जनगणना भी थी। इसके साथ बहुसंख्यक आबादी को कांग्रेस की जन नीतियों से जोड़ना आदि कई मुद्दों पर चर्चा होगी, जिसमें जनपद गाजीपुर और पास पड़ोस के लोग शामिल होंगे।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि जातिगत जनगणना आज समय की मांग है और बहुसंख्यक समाज को चिन्हित कर उन्हें सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक लाभ दिया जाएगा, जिसकी लड़ाई कांग्रेस पार्टी लड़ रही है। इस अवसर एआईसीसी सदस्य रविकांत राय ने कहा कि इंडिया गठबंधन में शामिल कांग्रेस पार्टी भी अन्य सहयोगी दलों के साथ जातिगत जनगणना कराना चाहते हैं और सर्व समाज को कांग्रेस की जन नीतियों से जोड़कर उन्हें लोकतंत्र की मुख्य धारा से जोड़ने का काम करेंगे।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से पीसीसी सदस्य जनक कुशवाहा, लाल साहब यादव,अजय कुमार श्रीवास्तव, चंद्रिका सिंह, शंभू कुशवाहा, डॉ संगीता राजभर, आलोक यादव,सुमन चौबे, ओमप्रकाश राजभर आदि लोग उपस्थित रहे।

Check Also

राजस्व वसूली पर ध्यान दें अधिकारी

                              …