राजस्थान में 450 का सिलेंडर,यूपी में क्यों नहीं

गाजीपुर। जिला कांग्रेस कमेटी न प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देश के अनुरूप भाजपा के चुनावी चाल चरित्र को उजागर करते हुए राजस्थान चुनावों में गैस सिलेंडरों की कीमत 450 रुपए किए जाने के चुनावी वायदों को यूपी में चरितार्थ किए जाने के लिए सरजू पांडे पार्क में विरोध प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित पत्रक सौंपा।कांग्रेस ने मांग की है कि जब राजस्थान में सरकार बनाने के बाद आप गैस सिलेंडर के साथ अन्य घरेलू उत्पादों को सस्ता कर सकते हैं तो यूपी में क्यों नहीं कर पा रहे हैं। पत्रक देते हुए जिलाध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि अभी हाल में राजस्थान के चुनावी वायदों में प्रदेश के मुख्यमंत्री और स्वयं को संत बताने वाले मुख्यमंत्री ने राजस्थान में भाजपा सरकार बनने के बाद घरेलू रसोई गैस सिलेंडर को साढ़े चार सौ से पांच सौ के बीच किए जाने की बात कही है, तो इसे वो यूपी में क्यों नहीं कर पा रहे हैं। इसे वे तत्काल प्रभाव से यहां जनहित में लागू करें। सुनील राम ने कहा कि यह लोग सिर्फ शासन सत्ता में बने रहने के लिए झूठ बोलते हैं। एआईसीसी सदस्य रविकांत राय ने भाजपा सरकार को जुमलों की सरकार बताते हुए कहा कि आज महंगाई चरम पर है, आम आदमी खर्चे के बोझ तले दबा हुआ है और संत महात्मा बताने वाले लोग चुनावी जुमलों से जनता को गुमराह कर रहे हैं। आज यूपी में योगी सीएम हैं डबल इंजन की सरकार है तो यहां सिलेंडर 450 में कबसे मिलेगा, उन्हें बताना चाहिए। शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा ने कहा कि केंद्र और यूपी में भाजपा की डबल इंजन सरकार है और दूसरे प्रदेशों में ये लोग सस्ते घरेलू सिलेंडर का वायदा कर रहे हैं और यहां यूपी में ऐसा नहीं कर पा रहे हैं, आज जनता महंगाई से परेशान है, भ्रष्टाचार और धार्मिक भेदभाव चरम पर है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पीसीसी सदस्य डॉ जनक कुशवाहा, अजय कुमार श्रीवास्तव, महबूब निशा, ज्ञान प्रकाश सिंह, राघवेंद्र एवं राजेश गुप्ता, हामिद अली, आलोक यादव, मनीष राय, शंभू कुशवाहा, उमाशंकर सिंह, चंद्रिका सिंह शबीहूलहसन, आदिल अख्तर, प्रमिला भारती, गयासुद्दीन ,अनुराग पांडे , जफरुल्लाह अंसारी, शशि भूषण राय, विनोद सिंह ,उदित नारायण, राजेश उपाध्याय, संजय सिंह ,गुलवास यादव , बृजेश पासवान आदि लोग उपस्थित रहे।

Check Also

राजस्व वसूली पर ध्यान दें अधिकारी

                              …