पुलिस को सूचना दे कराएं त्वरित कार्रवाई

सादात। पुलिस ने मिशन शक्ति अभियान के तहत शुक्रवार को नगर स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज, मां काली आदर्श आईटीआई एवं पब्लिक स्कूल शिशुआपार के शिक्षक शिक्षिकाओं तथा महमूदपुर व सरदरपुर गांव में बच्चियों व महिलाओं को सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी सुरक्षा योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक करने का काम किया गया। 
उप निरीक्षक विनोद कुमार सिंह,
महिला कांस्टेबल रूपाली सिंह, कांस्टेबल शोभनाथ, सुरेंद्र कुमार ने महिला सुरक्षा एवं सम्मान, साइबर क्राइम संबंधी जानकारी देते हुए विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों के बारे में बताया। विद्यालय स्टाफ का आह्वान किया कि स्कूल आने जाने के दौरान यदि कोई अवांछनीय हरकत करता है तो उसके बारे में पुलिस को सूचना देकर त्वरित कार्रवाई करायें। महिला आरक्षी रूपाली सिंह ने बालिकाओं एवं महिलाओं को उनके प्रति होने वाले किसी भी तरह के अपराध एवं संबंधित अपराधियों के बारे में तत्काल पुलिस, शक्ति मित्र महिला पुलिसकर्मियों को सूचना देने के लिए 1090 वोमेन पावर, 1930 साइबर अपराध, 102 स्वास्थ सेवा, 108 एंबुलेंस सेवा, 1098 चाइल्ड हेल्प लाइन व 1078, 181, 112, आदि के बारे में जानकारी दी। साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मौजूद ऐप फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम आदि का सावधानी पूर्वक इस्तेमाल करने को कहा। इस दौरान जीजीआईसी की प्रिंसिपल मंजू प्रकाश, साधना सिंह, मंजुलता श्रीवास्तव, प्रतिभा मिश्रा, सुनंदा, एमकेए स्कूल के प्रबंधक प्रद्युम्न राय, प्रिंसिपल सुधा राय, अनिल राय, प्रवेश कुमार, आदर्श राय, जोया, अंजली गुप्ता, स्नेहा, नेसार, कृष्णकांत आदि रहे।

Check Also

राजस्व वसूली पर ध्यान दें अधिकारी

                              …