डीएम ने की पूजा, किया पौधरोपण

गाजीपुर।श्री चित्रगुप्त वंशीय सभा के तत्वाधान सृष्टि के प्रथम न्यायाधीश एवं देवलोक के धर्माधिकारी भगवान श्री चित्रगुप्त का वार्षिक सार्वजनिक पूजन समारोह स्थानीय ददरी घाट स्थित श्री चित्रगुप्त मंदिर परिसर में किया गया। इस उपलक्ष्य में संस्था की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया । पूजन समारोह से पूर्व माननीय जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने मंदिर परिसर में पर्यावरण संरक्षण एवं जन सामान्य के स्वास्थ्य के लिए संजीवनी माने जाने वाले अर्जुन एवं हरसिंगार के पौधों का रोपण भी किया। इस अवसर पर उपस्थित जन सामान्य को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी अखौरी ने कहा कि दोनों ही वृक्ष आयुर्वेदिक दृष्टि से जन सामान्य के लिए प्राण रक्षक की श्रेणी में आते हैं । हृदय एवं साइटिका जैसी गंभीर बीमारियों में इनका सेवन करने से गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है । उन्होंने कहा कि भगवान चित्रगुप्त के पूजन समारोह से पूर्व पर्यावरण संरक्षण एवं जीवनी उपयोगी वृक्षों का वृक्षारोपण करके संस्था ने जो अनूठी पहल किया है वह अनुकरणीय है यदि देश की समस्त धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाएं अपने प्रत्येक धार्मिक एवं सामाजिक अनुष्ठानों के पूर्व वृक्षारोपण को अनिवार्य कार्यक्रम के रूप में स्वीकार कर लें तो देश को वायु प्रदूषण दूर करने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण कामयाबी मिलेगी l इससे बड़ी देश सेवा एवं समाज सेवा कोई नहीं है इस अवसर पर जिलाधिकारी का स्वागत करते हुए संस्था के मंत्री अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि अपनी सादगी ,अनुशासन एवं कर्मठता के कारण जिलाधिकारी ने जनपद में अल्प समय में एक नई पहचान बना ली है एवं जनहित से जुड़े कार्यक्रमों में अपनी उपस्थिति दिखाकर जिस प्रकार से नौजवानों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करती हैं वह प्रशंसनीय है। कार्यक्रम में नीरज श्रीवास्तव, प्रमोद सिन्हा,ओम प्रकाश,सुनील दत्त, शिव शंकर सिन्हा,संजीव, अरुण श्रीवास्तव,भूपेंद्र श्रीवास्तव कमलेश श्रीवास्तव सभासद,विभोर श्रीवास्तव श्रीवास्तव, सुबोध सत्संगी , देश दीपक श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव, सुधाकर राय, कुसुम तिवारी एवं पंडित देव दत उपाध्याय तथा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुनील राम अपने सहयोगियों के साथ उपस्थित थे।

Check Also

राजस्व वसूली पर ध्यान दें अधिकारी

                              …