विकास भवन के सुंदरीकरण का डीएम ने किया उद्घाटन

गाजीपुर। शासन द्वारा प्रदेश में स्वच्छता पर विशेष बल दिया जा रहा है, वही जनपद के विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी के अगुवाई एवं विभिन्न विभागों के सहयोग से विकास भवन का सुन्दरीकरण का कार्य कराया गया। विकास भवन में रंगाई पुताई से लेकर वॉल पेटिंग, सभाकक्ष एव कार्यालयों का सुन्दरीकरण, इण्टर लॉकिंग, साफ-सफाई  के कार्य होने से मानो विकास भवन की दशा बदलने का प्रयास हुआ है। विकास भवन में बनाये गये अमृत वन एवं परिसर में सुन्दर सजीव पौधरोपण से एक महकती हरियाली सा प्रतीत हो रहा है, मानो आज विकास भवन अपने जीर्णाेद्धार पर फूले नही समा रहा है।  आज इसका श्रेय इस जनपद के मुख्य विकास अधिकारी को जा रहा जिन्होने विकास भवन की दयनीय दशा मे परिवर्तन कर एक सुन्दर स्वरूप देते हुए विकास भवन को विकास के पथ पर अग्रसर किया।
मुख्य अतिथि  जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने विकास भवन के सुन्दरीकरण पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुख्य विकास अधिकारी एवं सम्बन्धित सहयोगी विभाग के अधिकारियों को सराहना की । उन्होने अधिकारियों को आगे भी इस तरह के कार्य में अपना सहयोग प्रदान करते हुए स्वच्छता पर विशेष बल देने की बात कही। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ने कहा कि जरूरी नही है कि हर किसी कार्य के लिए सरकारी बजट की आवश्यकता हो, विभिन्न विभागों के विभिन्न मदो में बजट प्राप्त होते हैं जिसके सहयोग से इस तरह के कार्य किये जा सकते हैं। जिलाधिकारी ने आमजन हेतु परिसर में शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी हेतु बनाये गये फोकस केन्द्र एवं मॉडर्न स्वरूप में बनाये विकास भवन सभागार का फीता काटकर उद्घाटन  किया। उन्होने परिसर में कराये गये रंग बिरंगे वाल पेटिंग का अवलोकन कर सराहना करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की।  
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, क्षेत्रीय प्रबन्धक यू0बी0आई0, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, निर्माण संस्था के अधिकारीगण, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला मत्स्य अधिकारी, वन विभाग  एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

Check Also

राजस्व वसूली पर ध्यान दें अधिकारी

                              …