मंडलायुक्त ने किया स्वच्छता अभियान का नेतृत्व

गाजीपुर। प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी को उनकी 154 जयंती की पूर्व संध्या पर स्वच्छांजली अर्पित करने के उद्देश्य से 01 अक्टूबर को सुबह 10 बजे सभी नागरिकों द्वारा सामूहिक रूप से स्वच्छता के लिए 01 घंटे के श्रमदान का आवाहन किया गया है। जिसके क्रम में रविवार को स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत एक तारीख, एक घंटा स्वच्छता के लिए जनपद के विभिन्न स्थलों व समस्त शासकीय कार्यालयों में साफ-सफाई किया गया।
नगर पंचायत सैदपुर के वार्ड न0 03 रंगमहल घाट पर शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी मण्डलायुक्त वाराणसी मण्डल कौशल राज शर्मा ने ‘स्वच्छता ही सेवा-2023’ कार्यक्रम एवं कचरा मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत 01 अक्टूबर को श्रमदान कर ‘‘एक तारीख, एक घण्टा स्वच्छता के लिये’’ अभियान में प्रतिभाग करते हुए झाडू लगाया एवं कूड़े की सफाई किया।
मण्डलायुक्त ने रंगमहल घाट पर पहुॅचकर साफ-सफाई अभियान में श्रमदान किया एवं उपस्थित नगरवासियों स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाई तथा नगर पंचायत सैदपुर में अच्छे कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। स्वच्छता अभियान में नगर पंचायत अध्यक्ष सैदपुर, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 अरूण कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी सैदपुर, अधिशासी अधिकारी सैदपुर, प्राचार्य डायट, तहसीलदार सैदपुर, खण्ड विकास अधिकारी सैदपुर, एवं स्थानीय नगरवासियों ने बढ़ चढ़ कर श्रमदान करते हुए झाडू एवं फावड़े के साथ घाट की साफ-सफाई की।
मण्डलायुक्त वाराणसी मण्डल कौशल राज शर्मा ने बताया कि स्वच्छता पखवाडे में जनपद गाजीपुर में विस्तृत कार्यक्रम किये जा रहे है । जनपद के समस्त नगर पालिका परिषद/पंचायत/ब्लाक/ग्रामो में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित हुए है। 02 अक्टूबर को महात्मा गांधी जी की जयन्ती पर उन्ही के संकल्प से भारत में म प्रधानमंत्री ने स्वच्छता मिशन की शुरूआत की थी लेकिन थोड़ी बहुत कुछ कमियां रह जाने के कारण लोग दोबारा से इस अभियान में जुड़ कर अपने-अपने ग्रामो, वार्डो को सुन्दर व स्वच्छ बनाने सहभागी बने । इसी क्रम में प्रत्येक जनपद में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होने बताया कि 1 अक्टूबर को नगर पंचायत सैदपुर के रंगमहल घाट पर स्वच्छता कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया है। यह पखवाड़ा 15 दिनो तक लगातार पूरे जनपद के विभिन्न स्थलों पर चलेगा। 02 अक्टूबर गांधी जयन्ती के अवसर पर जनपद गाजीपुर में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित होगा। उन्होने कहा कि स्वच्छता एक निरन्तर प्रक्रिया है जो हम सभी के दैनिक दिनचर्या में शामिल है, हमें अपने कार्यालय, घर, परिसर, सड़कों को स्वच्छ एवं हरा-भरा बनाये रखने में निष्ठा एवं तत्परता के साथ कार्य करना चाहिए। यही हमसब की महात्मा गॉधी जी के विचारों एवं प्रधानमंत्री की पवित्र सोच के प्रति सच्चा आदर एवं सम्मान है। उन्होने नगर वासियों से स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए अपना अहम योगदान देने एवं अपने घरों के साथ ही पास-पड़ोस में साफ सफाई बरकरार रखने एवं स्वच्छता के प्रति एक दूसरे को जागरूक करने की अपील की गई। जनपद के समस्त तहसीलों, विकास खण्ड मुख्यालयों, समस्त थानों, चौकियों व कार्यालयों एवं समस्त ग्राम पंचायतों में स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान कर साफ-सफाई की गयी।

Check Also

राजस्व वसूली पर ध्यान दें अधिकारी

                              …