निकाली गई स्वच्छता रैली

गाजीपुर। 15 सितंबर से 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक पूरे प्रदेश में “स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा “के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन सरकार द्वारा प्रस्तावित है। जिसके अंतर्गत बुधवार को विकासखंड भांवरकोल परिसर में सहायक विकास अधिकारी पंचायत सूर्यभान राय द्वारा स्वच्छता शपथ दिलाने के बाद ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सतीश चंद्र राय के साथ एक स्वच्छता रैली निकाली गई।
रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरूक करना एवं प्लास्टिक कचरा को कम से कम करना था। रैली विकासखंड मुख्यालय से चलते हुए बीआरसी भांवरकोल कार्यालय एवं कंपोजिट स्कूल बढ़नपुरा पहुंची ।वहां बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई ।तत्पश्चात रैली पुनः विकासखंड में आकर समाप्त हुई । रैली के दौरान सफाई कर्मचारी एवं पंचायती राज विभाग के अन्य कर्मचारी सचिव एवं अधिकारी शामिल हुए । स्वच्छता नारों से क्षेत्र गूंज उठा । मौके पर एडीओ राजेन्द्र प्रसाद, सचिव पवन पांडे, सोमनाथ शुक्ला, महताब आलम ,चंद्रिका प्रसाद, ज्ञानेंद्र यादव, अजीत गौतम, पिंटू सरोज , हंसराज कुशवाहा, पंकज यादव, वसीम अंसारी ,राजकुमार , रामप्रवेश , महेश भारती ,सत्येंद्र राय ,राजन कुमार आदि प्रमुख लोग थे।

Check Also

राजस्व वसूली पर ध्यान दें अधिकारी

                              …