प्रदेश सरकार का पुतला फूंका, न्यायिक कार्यों का बहिष्कार जारी

गाजीपुर। अधिवक्ताओं का आंदोलन गुरुवार को भी जारी रहा। न्यायिक कार्यों का बहिष्कार कर जुलूस निकाला और प्रदेश सरकार का पुतला फूंका।मांगे पूरी न होने पर आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया। इसके आगे के आंदोलन का निर्णय बार कौसिंल आफ उत्तर प्रदेश के निर्देश पर लिया जाएगा। गुरुवार को सिविल बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्यों का बहिष्कार कर अध्यक्ष सुधाकर राय के नेतृत्व में जुलूस निकाला और कलक्ट्रेट परिसर में पहुंच कर सरकार का पुतला फूंका। अधिवक्ताओं की मांग है कि जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक हापुड़ का तत्काल स्थानांतरण किया जाए। हापुड़ में अधिवक्ताओं पर बर्बर लाठीचार्ज करनेवाले दोषी पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज किया जाए। साथ ही प्रदेश भर में अधिवक्ताओं पर दर्ज मुकदमों को वापस लिया जाए।एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट पारित कर उसे लागू किया जाए। हापुड़ कांड में घायल अधिवक्ताओं को मुआवजा दिया जाए।
सिविल बार एसोसिएशन के प्रागंण में अधिवक्ताओं ने अध्यक्ष सुधाकर राय की अध्यक्षता में धरना दिया और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली।इसमें महासचिव रतन जी श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष सुरेश सिंह,ओमप्रकाश गुप्ता, वीरेंद्र कुमार पांडेय, समता बिंद,तारिक सिद्दिकी, दुर्गेश राय, आदि शामिल थे।

Check Also

राजस्व वसूली पर ध्यान दें अधिकारी

                              …