योगी की अग्निपरीक्षा

गाजीपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की‌ एक आवश्यक बैठक महासभा के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव के चंदन नगर स्थित आवास पर हुई। बैठक में केन्द्रीय मंत्री कौशल किशोर के लखनऊ (दुबग्गा) स्थित आवास पर विनय श्रीवास्तव की हुई हत्या की जांच और हत्यारोपियों की गिरफ्तारी में विलम्ब होने पर आक्रोश जताया और यह आरोप लगाया कि मंत्री कौशल किशोर को बचाने के लिए सरकार के दबाव में प्रशासन जानबूझ कर लीपापोती और विलम्ब कर रहा है। कार्यकर्ताओं ने मंत्री कौशल किशोर को मंत्री पद से बर्खास्त करने की भी मांग किया ताकि प्रशासन निष्पक्ष रूप से जांच कर सके।‌कार्यकर्ताओं ने कहा कि कौशल‌ किशोर के मंत्री रहते निष्पक्ष जांच सम्भव नहीं है।
जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि यह घटना योगी सरकार के लिए अग्निपरीक्षा है। भाजपा के पक्ष में शत प्रतिशत मतदान करने वाला‌ कायस्थ समाज बहुत ही पैनी नजर से मुख्यमंत्री की तरफ देख रहा है कि‌ योगी का बुलडोजर इस घटना के आरोपितों पर चलता है कि नहीं? उन्होंने कहा कि यदि इस घटना की सच्चाई का जल्द से जल्द पर्दाफाश नहीं किया जाता और हत्यारोपियों की‌ गिरफ्तारी नहीं होती तो कायस्थ समाज सड़क पर उतरने को मजबूर होगा।
उन्होंने पीड़ित विनय श्रीवास्तव के परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक मदद और सुरक्षा मुहैया कराने,इस घटना की सीबीआई व न्यायिक जांच कराने और पीड़ित परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की भी मांग किया।
बैठक में मुख्य रूप से मुक्तेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव, हरिश्चंद्र गौड़,अमर सिंह राठौर, मोहनलाल श्रीवास्तव, राजेश कुमार श्रीवास्तव,कौशल किशोर , विपिन श्रीवास्तव डब्बू,अमरनाथ श्रीवास्तव,मनीष श्रीवास्तव,शैल श्रीवास्तव, विपिन बिहारी वर्मा,अजय कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे। संचालन जिला महामंत्री अरूण सहाय ने किया।

Check Also

राजस्व वसूली पर ध्यान दें अधिकारी

                              …