निर्माण कार्यों की जांच के बाद हो भुगतान

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में नगर निकायों में कराये जा रहे विकास कार्याें की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने प्रत्येक नगर पालिका/पंचायतवार विगत 03 वर्षों से 14 वें वित्त आयोग एवं 15वें वित्त आयोग से कराये जा रहे कार्याें, स्वच्छ भारत मिशन की प्रगति-विशेषकर एन0जी0टी0 के आदेश के क्रम में समयबद्ध अनुपालन हेतु इंगित विन्दुओं पर निकाय की प्रगति, स्वच्छ सर्वेक्षण पर सिटीजन फीडबैक एवं स्वच्छ मंच निकाय की प्रगति, कान्हा गौशाला हेतु आवंटित धनराशि के उपयोबग की अद्यतन स्थिति, कर-करेत्त सग्रह , रैन बसेरा की स्थिति, गढ्ढामुक्त सड़के व प्लास्टिक पॉलिथीन , आडिट आपत्तियों के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से समीक्षा करते हुए जानकारी ली ।उन्होने समस्त सबन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि निकायों में हुए निर्माण कार्याें को गठित समिति द्वारा जॉच के उपरान्त भुगतान की कार्यवाही की जाये। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में जिन लाभार्थियों द्वारा धनराशि प्राप्त होने के बावजूद निर्माण कार्य नही करा रहे उनका निरीक्षण कर निर्माण पूर्ण करवाएं। उन्होने समस्त अधिकारियों को पी एम स्वनिधि योजना में सक्रियता लाने का निर्देश दिया। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0रा0 अरूण कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर प्रखर उत्तम, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/पंचायत एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Check Also

राजस्व वसूली पर ध्यान दें अधिकारी

                              …