राष्ट्रीय संगोष्ठी के साथ नि:शुल्क कोचिंग का होगा उद्घाटन

शिक्षक दिवस पर आयोजित होगी राष्ट्रीय संगोष्ठी

स्व. बाबू भगवान सिंह रिमेडियल निःशुल्क कोचिंग का भी होगा उद्घाटन

गाज़ीपुर। स्नातकोत्तर महाविद्यालय मलिकपुरा में शिक्षक दिवस के अवसर पर 5 सितंबर को राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया है।
शिक्षाशास्त्र विभाग के प्रभारी और कार्यक्रम संयोजक प्रवेश कुमार जायसवाल ने संरक्षक प्राचार्य प्रो. दिवाकर सिंह के दिशा निर्देश में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु बैठकर आयोजन की विस्तृत जानकारी दी।
उल्लेखनीय है कि “शिक्षक, शिक्षा, संस्कार एवं पर्यावरण ” विषयक संगोष्ठी के मुख्य अतिथि प्रोफेसर हरिकेश बहादुर सिंह पूर्व कुलपति, जय प्रकाश नारायण विश्वविद्यालय, छपरा , बिहार और विशिष्ट अतिथि आशीष कुमार मिश्रा मुख्य राजस्व अधिकारी होंगे। यह संगोष्ठी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में संचालित की जा रही है। जिसका पंजीकरण महाविद्यालय में ग्यारह बजे से 2 बजे के मध्य किसी भी कार्यदिवस में कराया जा सकता है और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी प्रारंभ है।
बताते चलें कि उसी दिन स्व. बाबू भगवान सिंह रिमेडियल निःशुल्क कोचिंग का उद्घाटन होगा और एम. ए. भूगोल,2023 सत्र के छात्रों का 4 दिवसीय शैक्षणिक पर्यटन आगरा, मथुरा, काशी को रवाना होगा।
बैठक में डॉ. चंद्रभान सिंह, प्रिंस कुमार कसौधन, डॉ.सर्वेश पाण्डेय, अभिषेक सिंह, अनुज कुमार सिंह, डॉ. सुघर सिंह राजपूत, अंजली यादव , निसार अहमद सहित सभी प्राध्यापक और कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Check Also

राजस्व वसूली पर ध्यान दें अधिकारी

                              …