वित्तीय आजादी के लिए हम कर रहे प्रयास

वाराणसी। स्वतंत्रता दिवस की धूम हर तरफ है। राजनीतिक आजादी के साथ अब आर्थिक आजादी दिलाने के लिए संस्थाएं विशेष प्रयास में जुटी हैं। इसी तरह की संस्था निधि संचय कैपिटल प्रा. लि. वाराणसी है। इसके प्रधान कार्यालय रश्मि नगर लंका वाराणसी में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर जितेंद्र नाथ राय ने झंडोत्तोलन किया।
इस मौके पर कंपनी के प्रिंसिपल आफिसर संजय सिंह ने कहा कि देश आज आजादी के 76 साल पूरे होने पर धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। अगर आजादी को सही मायने में हम सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो इसके लिए बहुत जरूरी है कि हम वित्तीय रूप से स्वतंत्र बने। वित्तीय स्वतंत्रता से मतलब है कि आपके पास पर्याप्त धन हो, जिससे आप अपने मौजूदा और भावी खर्चों को पूरा कर पाएं । इसके लिए हमारी कंपनी निवेश की सलाहकार होने के साथ विभिन्न म्युचुअल फंड्स, हेल्थ इंश्योरेंस, लाइफ इंश्योरेंस, जनरल इंश्योरेंस का कार्य करती है। इसका लाभ हमारे हजारों क्लाइंट उठा रहे हैं। भविष्य में भी जो ऐसा करना चाहते हैं वह हमारी कंपनी के प्रधान कार्यालय रश्मि नगर वाराणसी एवं गाजीपुर के ददरी घाट स्थित सिध्दार्थ टावर में संपर्क कर सकते हैं।
इस मौके पर निधि संचय कैपिटल प्रा. लि.के आपरेशन मैनेजर संतोष सिंह, आपरेशन मैनेजर सुचिता मेहता, एरिया सेल्स मैनेजर गोविंद यादव आदि मौजूद रहे।

Check Also

राजस्व वसूली पर ध्यान दें अधिकारी

                              …