थीम: सेवा से संतुष्टि, भय से मुक्ति के साथ फहराया तिरंगा

गाजीपुर। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सरकारी संस्थानों के साथ व्यवसायिक भवनों और प्रतिष्ठानों पर भी शान,सम्मान और अभिमान से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया। ददरीघाट स्थित सिध्दार्थ टावर में स्थित फैमिली बाजार और सिध्देश्वरी इंटरप्राइजेज पर तिरंगा प्रतिष्ठान के मुख्य प्रबंधक आमिर आलम ने फहराया। फैमिली बाजार का स्वतंत्रता दिवस की थीम सेवा से संतुष्टि रही जबकि सिध्देश्वरी इंटरप्राइजेज की थीम थी भय से मुक्ति। इसे मौके पर मौजूद कर्मचारियों और उपभोक्ताओं के बीच व्याख्यायित करते हुए उन्होंने कहा कि हमें ऐसी सेवा देनी है जिससे हमारे उपभोक्ता संतुष्ट रहें।फैमिली बाजार से जो सामान उपभोक्ता लेते हैं वह सीधे उनके स्वास्थ्य से जुड़ा है। लोगों के स्वस्थ रहने से राष्ट्र प्रगति करता है ।इसलिए उत्पाद से कोई समझौता हम नहीं करते। उच्चतम मानक वाली कंपनियों के सामान ही हम उपभोक्ताओं तक पहुंचाते हैं। आमिर आलम ने कहा कि सिध्देश्वरी इंटरप्राइजेज की थीम “भय से मुक्ति ” का मतलब यह है कि हम विद्युत उपकरणों की सर्वश्रेष्ठ उत्पादक कंपनी एंकर बाइ पैनासोनिक के सामान बेचते हैं। विद्युत जितनी सुविधा देती है, उतना ही खतरनाक भी होती है। इसका दुर्घटना का भय हर समय बना रहता है। इस भय से हम उपभोक्ताओं को मुक्ति दिलाते हैं। बिजली के तार,एमसीवी, स्वीच, लाइट,बल्ब,पंखे, एक्झास्ट,चेंज ओवर,आइसोलेटर सीधे कंपनी से यहां आते हैं और उपभोक्ताओं तक पहुंचते हैं। इसमें किसी डुप्लीकेसी की कोई संभावना नहीं रहती। जो अपने मकानों में इसका प्रयोग करते हैं उनको दुर्घटना से भयभीत रहने की जरूरत नहीं है। इसलिए हमारी थीम है भय से मुक्ति।
इस मौके पर अपूर्वा चतुर्वेदी, निशा,नसरीन, विपुल, नेहा,कुसुम राय,अनिता, परमात्मा शुक्ला, प्रमोद शर्मा, त्रिभुवन, धनंजय यादव, महेंद्र, राहुल सिंह, फैज अली,राजकुमार आदि मौजूद रहे।

Check Also

राजस्व वसूली पर ध्यान दें अधिकारी

                              …