25 वर्ष में वह करना है जो 75 वर्षों में नहीं हुआ

गाजीपुर। ‘‘आजादी के अमृत महोत्सव‘‘ के अन्तर्गत देश भक्तों को नमन करने और उनकी स्मृतियों को हृदय में सजोने और उनके व्यक्तित्व से प्रेरणा ग्रहण करने, युवाओं को उनके बलिदान एवं देश भक्ति के बारे में बताने, हर वर्ग व हर समुदाय को अपने राष्ट्र के प्रति कृत संकल्पित करने के लिए पूरे देश में ‘‘मेरी माटी मेरा देश‘‘ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जनपद  में भी इस कार्यक्रम का आयोजन मुख्यालय, तहसील, ब्लाक एवं ग्राम स्तर पर जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, सामान्य नागरिकों की भागीदारी के साथ, उल्लास एवं उमंग के साथ मनाया गया।
मुख्यालय स्तर पर यह कार्यक्रम आमघाट पार्क में बडे़ ही धूम-धाम से मनाया गया। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सरिता अग्रवाल  ने आज इस देश भक्ति से सरावोर अवसर पर आमघाट पार्क में सर्वप्रथम महात्मा गॉधी के मूर्ति पर माल्यार्पण एवं नमन करने के पश्चात् दीप प्रज्ज्वलित कर शिलाफलकम् का उद्घाटन किया। साथ ही साथ स्कूली बच्चों, युवक मंगलदल, महिला मंगलदल व जनपदवासियों को शपथ दिलायी गयी। जिलाधिकारी ने  स्वयं एवं उपस्थित आगन्तुकों, समस्त छात्र-छात्राओं, युवक मंगलदल, महिला मंगलदल व जनपदवासियों  से अमृत कलश में मिट्टी डलवाकर इस कार्यक्रम के उद्देश्य को सफलीभूत बनाने की तरफ कदम भी बढ़ाया।
जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि पिछले वर्ष जनपद में तिरंगा अभियान बडे़ ही उत्साह के साथ मनाया गया था। उसी श्रृंखला में आज हम उन पंच तत्व को नमन करेंगे जिसमें हम पले बढे़ हैं। वो है हमारे देश की माटी। इस पूरे अभियान का शीर्षक है ‘‘मेरी माटी मेरा देश‘‘। उन्होने कहा कि हमारा जनपद वीरों की धरती है। यहां पर वीर अब्दुल हमीद, रामउग्रह पाण्डेय, शिवपूजन राय जैसे वीरों ने जन्म लिया। जिन्होने अपने देश की खातिर अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया। आज इन्ही वीरों के नाम से हमारे जनपद के युवा प्रेरित होते हुए देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहूति देने को तत्पर रहते हैं। इसी भावना को जागृत करने के उद्देश्य से 09 अगस्त से अभियान का शुभारम्भ किया गया है। क्योंकि हमारे देश में 09 अगस्त 1947 को ही सम्पूर्ण क्रान्ति का आगाज हुआ था, जिसे अगस्त क्रान्ति के नाम से भी जाना जाता है । जिसके कारण अंग्रेजों को विवश होकर भारत को छोड़ना पड़ा था और इसी आंदोलन में मुहम्मदाबाद में अष्ट शहीदो ने देश के खातिर अपने प्राणों की आहूति दी थी। उन्होने सम्बोधित करते हुए कहा कि आज हमने जो माटी को नमन कर कलश में इकट्ठा किया है ये अमृत कलश प्रदेश की राजधानी लखनऊ और देश की राजधानी दिल्ली में नियत तिथि को भेेजी जायेगी ।जहां 30 अगस्त 2023 को आजादी के अमृत महोत्सव का समापन होगा। किन्तु अमृत काल का समय 2047 तक चलेगा जिसमें हमें आगामी 25 वर्षों में वो कार्य करने हैं जो हमने पिछले 75 वर्षाें में नही किये। इस दौरान हम जिस भी क्षेत्र में हैं उस क्षेत्र में अच्छे से अच्छा कार्य करते हुए अपने देश को शीर्ष स्थान पर ले जायें। उन्होने कहा कि पूर्वजों के कथनो के अनुसार पहले हमारा देश विश्व गुरू हुआ करता था लेकिन कई विदेशी आक्रमणों के कारण हमारा देश पीछे चला गया जिसे हमें पुनः वही स्थान दिलाना है और वर्ष 2047 तक जब हमारा देश 100वीं आजादी का उत्सव मना रहा होगा तो वह पुनः विश्व गुरू के शीर्ष पर रहे यही प्रण आज हमें लेना है। जिसके लिए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ने सभी को उत्साहित किया है ।
इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने उपस्थित सभी लोगो को ‘‘पंच प्रण‘‘ की शपथ दिलायी । ‘‘मैं शपथ लेता हूॅ कि, विकसित भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाउॅंगा, मैं शपथ लेता हॅू कि गुलामी की मानसिकता से मुक्ति के लिए हर संभव प्रयास करूंगा।‘‘मैं शपथ लेता हॅू कि देश की समृद्धि विरासत पर गर्व करूंगा और इसके उत्थान के लिए हमेशा कार्य करता रहूॅगा।मैं शपथ लेता हूॅ कि देश की एकता और एकजुटता के लिए सदैव प्रयासरत रहूॅगा।मैं शपथ लेता हॅू कि राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का पालन करूंगा।मैं शपथ लेता हूॅ कि देश के गौरव के लिए प्राण देने वाले वीरों से प्रेरित होकर, राष्ट्र की रक्षा, सम्मान और प्रगति के लिए समर्पित रहूॅंगा।
इस मौके पर विभिन्न स्कूली छात्राओं द्वारा देश भक्ति गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये। कलाकार रामउग्रह ने जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया वहीं सलटू राम के टीम द्वारा प्रस्तुत किये गये धोबउ नृत्य ने सबका मन मोह लिया। इसके साथ ही नेहरू युवा केन्द्र द्वारा मेरी माटी मेरा देश, माटी को नमन, वीरों को वन्दन कार्यक्रम जनपद के सभी युवा मण्डलों में धूम-धाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम के तहत कार्यालयों, विद्यालयों , तहसीलों एवं ग्रामों में ‘‘पंच प्रण‘‘ की शपथ दिलायी गयी। कार्यक्रम के अन्त में पूरा परिसर राष्ट्रगान एवं भारत माता,वन्दे मातरम के जयघोष से गूंज उठा। कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केन्द्र के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सुभाष चन्द्र प्रसाद ने किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व अरूण कुमार सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर प्रखर उत्तम, जिला युवा अधिकारी कपिल देव, जिला पर्यटन सूचना अधिकारी दिव्या तिवारी, परियोजना निदेशक,  जिला विकास अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, एवं अन्य जनपदस्तरीय अधिकारी, स्कूली छात्र-छात्राएं, प्रबुद्ध नागरिक एवं आमजन उपस्थित थे।

Check Also

वर्ष में एक दिन श्रध्दालुओं से मांगता हूं अपने लिए आशीर्वाद

गाजीपुर। पूर्वांचल में तीर्थस्थल के रूप में विख्यात सिद्धपीठ हथियाराम मठ में बुधवार को राधाष्टमी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *