निरंकुश कांग्रेसी शासन को उखाड़ फेंका जेपी ने

गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में जिलाध्यक्ष गोपाल यादव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय समता भवन में सम्पूर्ण क्रान्ति के पुरोधा लोक नायक जयप्रकाश नारायण जी की जयंती पर माल्यार्पण कार्यक्रम एवं विचार गोष्ठी आयोजित हुई ।
गोष्ठी आरंभ होने के पूर्व पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लोकतंत्र की रक्षा करने का संकल्प लिया ।
इस गोष्ठी में अपने विचार व्यक्त करते हुए विधायक डॉ विरेन्द्र यादव ने कहा कि जय प्रकाश जी स्वतंत्रता सेनानी,समाज सेवी और आधुनिक भारत के अग्रणी विचारक थे । जय प्रकाश जी के राजनीतिक विचार आज भी प्रासंगिक हैं ।जय प्रकाश जी को लगभग 30वर्षों तक एक छत्र शासन करने वाली और निरंकुश होती जा रही कांग्रेस पार्टी की सरकार को समाप्त कर जनता पार्टी की सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए याद किया जाता है । विधायक जै किशन साहू ने जय प्रकाश जी के राजनीतिक विचारों को साझा करते हुए कहा कि जय प्रकाश जी चाहते थे कि यदि हम सही अर्थों में जनता का राज स्थापित करना चाहते हैं तो इसके लिए हमें ,सम्पूर्ण क्रान्ति करके सामाजिक परिवर्तन करना पड़ेगा । जनता को राजनैतिक, सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक, आध्यात्मिक, बौद्धिक, शैक्षणिक स्वतंत्रता दिलानी होगी । हमें गरीबी, बेरोजगारी, शोषण को जड़ से समाप्त करना होगा । जब जनता खुद अपने कामों में सीधे भागीदार बनने लगेगी तभी लोकशाही को सच्चे अर्थों में जनता का राज कहा जा सकेगा । जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने कहा कि उनका सबसे महत्वपूर्ण राजनीतिक विचार सम्पूर्ण क्रान्ति का विचार था ।वह सम्पूर्ण क्रान्ति करके शोषण और विषमता को जन्म देने वाली वर्तमान व्यवस्था को खत्म करके एक नये समाज की स्थापना करना चाहते थे ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष रामधारी यादव, डॉ सीमा यादव, ,सदानंद यादव,विभा पाल , रविन्द्र प्रताप यादव, अमित ठाकुर,भरत यादव,कंचन रावत,विजय यादव रीना यादव,प्रभु नाथ राम, भानु यादव,दारा यादव ,सतिराम यादव, बैजू यादव,संतोष यादव, अनुराग यादव , विन्ध्याचल यादव, अरविंद यादव, संतोष यादव आदि उपस्थित थे । संचालन जिला महासचिव कन्हैयालाल विश्वकर्मक ने किया ।

Check Also

मुहम्मदाबाद तहसील में सर्वाधिक शिकायतें

गाजीपुर । जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील सैदपुर में जिलाधिकारी …