सांस्कृतिक महोत्सव का समापन

सादात। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से पूर्ति संस्थान बहरियाबाद द्वारा बीआर अम्बेडकर विद्या मंदिर चकफरीद में आयोजित चार दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव का बुधवार को समापन हुआ। कलाकारों ने धोबिया नृत्य, नाटक, भावगीत आदि प्रस्तुत किया। समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए एस डी एम जखनियां रवीश गुप्ता ने कहा कि , पुरातन लोक संस्कृतियां विलुप्त हो रही हैं।ऐसे आयोजनों से इन्हें नवजीवन मिलेगा। विशिष्ट अतिथि बी डी ओ सादात डा.सरजीत सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से क्षेत्रीय कलाकारों को मंच तथा अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। इससे पूर्व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर शिवनाथ राम, डा. प्रभा, डा. सुगत, सुमित, उदयभान, प्रिंस सिंह,मंजिला, रीना, गणेश आदि लोग मौजूद रहे। अध्यक्षता बृजेंद्र राय, संचालन सुबेदार स्नेही आभार प्रबंधक श्यामनारायण ने व्यक्त किया।

Check Also

मुहम्मदाबाद तहसील में सर्वाधिक शिकायतें

गाजीपुर । जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील सैदपुर में जिलाधिकारी …