सच्चे हृदय से की गई अराधना सदैव फलदायी

गाजीपुर। सिद्धपीठ हथियाराम मठ में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी परंपरागत ढंग से शारदीय नवरात्र महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। सिद्धपीठ के 26वें पीठाधिपति एवं जूना अखाड़ा के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी श्री भवानी नन्दन यति महाराज के संरक्षकत्व में नवरात्रि पर्यंत चलने वाले धार्मिक अनुष्ठान में शतचण्डी महायज्ञ पाठात्मक, लक्ष्मीनारायण महायज्ञ हवनात्मक के साथ ही अनवरत चलने वाले विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। हवन कुण्ड में आहुति देने और यज्ञ मण्डप की परिक्रमा करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। नवरात्र के मद्देनजर मंदिर परिसर में मां सिद्धिदात्री धाम, वृद्धिका माता के धाम को फूलों, झालर बत्ती से सुसज्जित किया गया है। शारदीय नवरात्र में क्षेत्र ही नहीं, आजमगढ़, बलिया, वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, मऊ सहित महाराष्ट्र, बिहार, उत्तराखंड आदि प्रदेशों से भक्तजन मां का दर्शन पूजन करने आते हैं। मंदिर के सामने नारियल, चुनरी व प्रसाद की दुकानें भी सज गई हैं। यहां नौ दिनों तक मेले जैसा माहौल रहता है। महामण्डलेश्वर स्वामी भवानीनंदन यति महाराज ने कहा कि आदि शक्ति माँ दुर्गा की सच्चे हृदय से की गयी आराधना सदैव फलदायी होती है। संसार को चलाने के लिए शिव के साथ ही शक्ति की भी जरूरत है। नवरात्र में आदि शक्ति के अलग-अलग रूपों की पूजा-आराधना का विधान है। उन्होंने लोक कल्याणार्थ आयोजित इस धार्मिक अनुष्ठान का जनता से लाभ लेने का आह्वान किया।

Check Also

मुहम्मदाबाद तहसील में सर्वाधिक शिकायतें

गाजीपुर । जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील सैदपुर में जिलाधिकारी …