मनबढ़ों ने व्यवसायी को पिटा

सादात। नगर में मुंह बांधकर आए मनबढ़ युवकों ने एक कपड़ा व्यवसायी को बुरी तरह मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। घटना के बाद पीड़ित को अस्पताल ले जाया गया। वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच करने के साथ ही थाने पहुंचे पीड़ितों से तहरीर लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है।
घटनाक्रम के अनुसार नगर के वार्ड 6 निवासी रमेश बरनवाल बबलू की 5 साल की बेटी शुक्रवार की सुबह स्कूल से घर आ रही थी तो उसी समय सरैयां के यादव बस्ती निवासी एक बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वो चोटिल हो गई। ये देख बच्ची के पिता बबलू ने उसकी बाइक को रोक लिया। बबलू के साथ वहीं पर बाजार के कुछ व्यवसायी युवक भी खड़े थे। बबलू ने बाइक को रोककर सवार को डांटा और कहा कि कैसे बाइक चला रहे हो। इसके बाद उससे बच्ची के इलाज का खर्च मांगने लगा। ये देखकर बाइक सवार मनबढ़ युवक बाइक को वहीं छोड़कर चला गया और कुछ ही देर बाद बस्ती करीब दर्जन भर मनबढ़ों का गोल बनाकर बाजार में आया और बबलू से भिड़ गया। लेकिन वहां अन्य व्यवसायी बबलू के समर्थन में खड़े हो गए। प्रतिरोध देखकर सभी मनबढ़ ढेलाबाजी करते हुए वापस चले गए। इसके बाद शाम करीब 4 बजे मुंह बांधकर करीब 20 की संख्या में मनबढ़ युवक आए तो वहां बबलू नहीं मिला तो गली के मोड़ पर स्थित कपड़ा व्यवसाई करन बरनवाल के छोटे भाई अर्जुन बरनवाल के दुकान में घुसकर उसको बुरी तरह से मारपीट कर उसे लहूलुहान छोड़कर फरार हो गए। घटना के बाद बाजार में अफरा तफरी का माहौल बन गया। तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। घायल को अस्पताल ले जाया गया। घटना के बाबत पुलिस पीड़ित के दुकान पर लगे सीसीटीवी फुटेज के साथ ही अगल बगल के सीसी कैमरे के फुटेज को खंगालते हुए आगे की जांच कर रही है। बाजार के व्यवसायियों का कहना है कि सरैयां गांव के यादव बस्ती के उक्त मनबढ़ बेहद अराजक हैं और आए दिन हम व्यवसायियों से मारपीट करते रहते हैं। थानाध्यक्ष संतोष कुमार राय ने बताया कि तहरीर लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Check Also

मुहम्मदाबाद तहसील में सर्वाधिक शिकायतें

गाजीपुर । जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील सैदपुर में जिलाधिकारी …