गाजीपुर जैसा शहीदी जिला दुनियां में नहीं

गाजीपुर । जनपद में 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूम-धाम एवं हर्षाेल्लास से मनाया गया। मंत्री कारागार विभाग दारा सिंह चौहान ने रायफल क्लब परिसर में झण्डा रोहण किया । राष्ट्रगान के पश्चात भारत माता की जय,वन्दे मातरम जैसी गगनभेदी नारों से परिसर गूंज उठा। तत्पश्चात मंत्री ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों/शहीदों व विकास कार्याें की चित्र प्रदर्शनी के अलावा स्टाल के माध्यम से अन्य विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की लगायी गयी  प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन कर अवलोकन भी किया। उन्होने  सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों/शहीदों एवं विकास कार्याें की लगायी गयी प्रदर्शनी की सराहना भी की।
तत्पश्चात मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित मंत्री ने जनपद के रायफल क्लब परिसर में स्वतंत्रता की 78 वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलन एवं मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारम्भ किया। लूर्दस कान्वेट बालिका इण्टर कालेज एवं अन्य विद्यालयों की बालिकाओं द्वारा मुख्य अतिथि एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों का स्वागतगीत के माध्यम से स्वागत किया गया । सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी जो सराहनीय रहा। मंत्री ने उपस्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों/शहीदों के परिजानों को अंगवत्रम, स्मृति चिन्ह व मिष्ठान देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में
 जूडो प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में उच्च प्राथिमिक विद्यालय बुढनपुर देवकली में राजेश्वर चौहान की देख रेख मे प्रशिक्षित अंशु चौहान व संजना चौहान जो मण्डल स्तर पर द्वितीय स्थान पाने, 50 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में मण्डल स्तर पर प्रथम आने पर जखनियां ब्लाक की रूबैय्या खातून व आई सी एस ई एवं यू0पी0 बोर्ड मे सर्वाधिक अंक पाने वाले बच्चों को  मंत्री ने प्रमाण पत्र व मोमेन्टो, मेडल देकर सम्मानित किया गया।


78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद की अगुवाई कर रहे मंत्री कारागार विभाग दारा सिंह चौहान ने  अपने सम्बोधन में उपस्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों/शहीदों के परिजनों को दिल की गहराईयों से हार्दिक नमन करते हुए महिला सशक्तिकरण की सराहना की। उन्होने कहा कि हम उस देश के नागरिक हैं जहां महारानी लक्ष्मीबाई एवं अन्य वीरांगनाओं ने जन्म लिया तथा नमन है इस जनपद के वीर अब्दुल हमीद, रामउग्रह पाण्डेय जैसे अनेक वीर सपूतों को जिन्होने  अपने प्राणों को न्योछावर कर देश की सुरक्षा की। उन्होने कहा कि ‘यूं  ही नहीं  दुनियां भारत को सोने की चिडि़या कहती थी। हमारे देश से मखमल, मलमल, मसाले व सूती कपडे विदेशो में निर्यात किये जाते थे। दुनिया भर में 33 प्रतिशत सूती कपड़े भारत देश से ही निर्यात किया जाता था। गुलामी की बात करें तो हम सन् 1100 से ही गुलाम थे। अंग्रेजो की गुलामी के बाद उन्होने हमारे देश की अर्थव्यवस्था को ध्वस्त कर दिया। विदेशी आक्रमणकारियों ने हमारे मंदिरों को लूटा, हमारे देश को लूटा, हमारे विश्वविद्यालयों को जला दिया ‘फिर भी हम जिन्दा है‘। लेकिन आज मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है तथा हमारा प्रदेश योगी आदित्य नाथ के नेतृत्व में प्रगति के पथ पर अग्रसर हैं।
उन्होने कहा कि मैं धन्य हूॅ और मैं जहां भी जाता हूॅ और गर्व से कहता हूॅ की इस जनपद जैसा शहीदी जिला पूरी दुनिया में कहीं भी नही है। यह वह जिला है जहां स्कन्द गुप्त ने सबसे खूखांर व बर्बर जाति के आक्रमणकारी हुणों को पराजित किया था जिसे आज औड़िहार के नाम से जाना जाता है। यह वह जिला है जहां के जवान सीमा पर तैनात होकर अपने देश की रक्षा की खातिर अपने प्राणों को न्यौछावर कर देते है, ऐसे वीर सपूतो को नमन है। उन्होने कहा भारत देश जो सदियों से गुलामी के बाद त्याग, तपस्या, बलिदान के बाद भी जिन्दा है आप उसी देश के नागरिक है। आप जिस भी क्षेत्र में कार्यरत हों उस क्षेत्र में अच्छा से अच्छा कार्य करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेें तब वह दिन दूर नही जब भारत विश्वगुरू एवं दुनिया की सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनेगा। उन्होने पुनः उन शहीदों के परिजनों को स्वतंत्रता दिवस की बधाईयां देते हुए कहा कि अगर वो न होते तो आज शायद ही भारत खुली आजादी में सांस ले पाता और हमारी गुलामी और आगे चली जाती।
कार्यक्रम मे उपस्थित राज्य सभा सांसद संगीता बलवंत एवं नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने सम्बोधन मे उपस्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों/शहीदों के परिजनो, आम जनमानस को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए देश की आजादी में अपने प्राणो को न्यौछावकर कर अपना बलिदान देने वाले वीर सपूतो के जीवन संघर्षाे पर प्रकाश डाला।
जिलाधिकारी आर्यका अखौरी,पुलिस अधीक्षक डा0ईरज राजा ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहीद के परिजनो, आगन्तुको, गणमान्य नागरिको व जनपदवासियों को बढाई दी। तत्पश्चात मुख्य अतिथि की अगुवाई में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया जो कलेक्ट्रेट परिसर से प्रारम्भ होकर लंका मैदान में जाकर समाप्त हुआ, तिरंगा यात्रा में हजारों की संख्या में लोगो ने प्रतिभाग किया। आभार मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0रा0 दिनेश कुमार, उपजिलाधिकारी सदर प्रखर उत्तम, जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र सरोज, जिला पंचायत राज अधिकारी अंशुल मौर्य के अलावा समस्त जनपद स्तरीय अधिकारीगण, स्कूली छात्र-छात्राएं, गणमान्य नागरिक, प्रबुद्धजन उपस्थित थे।

Check Also

मुहम्मदाबाद तहसील में सर्वाधिक शिकायतें

गाजीपुर । जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील सैदपुर में जिलाधिकारी …