कांग्रेस ने सेनानी परिवारों को किया सम्मानित

गाजीपुर। जिला कांग्रेस पार्टी और शहर कांग्रेस पार्टी द्वारा 9 अगस्त क्रांति दिवस की वर्षगाँठ के अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनील राम के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैंप कार्यालय में गाँधी जी की फोटो पर माल्यार्पण कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के रविकांत राय, दिव्यांशु पांडेय और सतिराम सिंह को माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि गांधीजी द्वारा शुरू किये गये “अंग्रेजों भारत छोड़ो” आंदोलन 9 अगस्त 1942 “अगस्त क्रांति” के रूप में जाना जाता है। इसके पीछे का इतिहास है कि जुलाई 1942 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने एक प्रस्ताव पारित किया कि अगर अंग्रेज अब भारत नहीं छोड़ते हैं तो उनके खिलाफ देशव्यापी पैमाने पर नागरिक अवज्ञा आंदोलन चलाया जाएगा। शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अगस्त क्रांति दिवस की वर्षगाँठ पर कार्यक्रम आयोजित कर भारत छोड़ो आंदोलन के स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर उन्हें श्रद्धांजली दी गयी।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से पीसीसी सदस्य जनक कुशवाहा, अजय कुमार श्रीवास्तव ,महबूब निशा एवं चंद्रिका सिंह ,विद्याधर पांडे ,राजेश गुप्ता ,हामिद अली, उषा चतुर्वेदी ,धर्मेंद्र कुमार, मोहम्मद अयूब, मोहम्मद राशिद, दिव्यांशु पांडे ,आलोक यादव, शबीहुलहसन ,जावेद आलम, मोहम्मद इस्लाम ,सती राम सिंह, देवनारायण सिंह, रईस अहमद, आशुतोष सिन्हा, देवेंद्र कुमार सिंह, विवेक यादव, इमरान अहमद ,राममिलन चौहान ,अनुज तिवारी ,महेंद्र कुशवाहा ,राहुल कुशवाहा, ओम प्रकाश पांडे, अजलाल अब्बासी, इरफान अहमद ,अब्दुल्ला मास्टर, शाहनवाज आदि लोग उपस्थित रहे।

Check Also

मुहम्मदाबाद तहसील में सर्वाधिक शिकायतें

गाजीपुर । जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील सैदपुर में जिलाधिकारी …