पार्टीजनों ने किया स्वागत, उम्मीदवार ने दिया भरोसा

गाजीपुर।राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़कर बहुत दिनों से विचार परिवार के साथ भारतीय जनता पार्टी संगठन सेवा में समर्पित पारस नाथ राय को भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने पर बुधवार सायंकाल पार्टी जिला कार्यालय छावनी लाइन पर जिलाध्यक्ष सुनील सिंह की अध्यक्षता में स्वागत अभिनन्दन किया गया।
इस अवसर पर जिला प्रभारी राकेश त्रिवेदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का लक्ष्य है अबकी बार चार सौ पार और पारस नाथ राय गाजीपुर के ऐसे प्रत्याशी है जिनका मृदुल और व्यवहार कुशल स्वभाव जनता में लोकप्रिय है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से पार्टी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए लग जाने का आह्वान किया।
पूर्व जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को देश की जनता का समर्थन प्राप्त है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार की योजनाएं विकसित भारत संकल्प को पूरा करने के लिए तेज़ गति से चलाई जा रही हैं।इसको देखते हुए आगामी लोकसभा चुनाव देश के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।पारसनाथ राय कुशल नेतृत्वकर्ता और ईमानदार स्वच्छ छवि के कर्मठ और योग्य प्रत्याशी हैं ।
लोकसभा संयोजक कृष्ण बिहारी राय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश के विकास के लिए सदैव काम करती रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी की मजबूत और ईमानदार तथा स्वच्छ छवि पार्टी को मजबूत करने में सक्षम है और जनता से मिल रहे समर्थन ने चुनाव से पहले ही भाजपा प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित कर दिया है।
जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने पारसनाथ राय को पार्टी की टोपी और पटका पहनाकर प्रत्याशी घोषित किए जाने पर स्वागत अभिनन्दन किया।
इस अवसर पर पारसनाथ राय ने कहा कि पार्टी ने मुझपर जो भरोसा कर मुझे प्रत्याशी बनाया है उसके प्रति संगठन के सभी नेतृत्व वर्ग के प्रति धन्यवाद आभार व्यक्त करता हूं। अब तक संगठन के प्रत्येक जिम्मेदारी का ईमानदारी से निर्वाह किया हूं और आगे भी करता रहूंगा और गाजीपुर की जनता के आशा, अपेक्षा और उम्मीद पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा ।
इस अवसर पर लोकसभा प्रभारी आर पी कुशवाहा, ओमप्रकाश राय, अभिनव सिन्हा,अवधेश राजभर, दयाशंकर पांडेय, रामनरेश कुशवाहा, अच्छेलाल गुप्ता,मयंक जायसवाल, नीतीश दूबे,अनूप जायसवाल सहित आदि अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
संचालन जिला महामंत्री प्रवीण सिंह ने किया।
भारतीय जनता पार्टी के घोषित उम्मीदवार पारसनाथ राय ने जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, कृष्ण बिहारी राय आदि के साथ मिश्र बाजार स्थित पं दीनदयाल उपाध्याय की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

Check Also

चौथे प्रबंधक की मूर्ति का अनावरण

सादात। बापू इंटर कॉलेज सादात के चौथे प्रबंधक स्व. फेंकू सिंह की प्रतिमा का शनिवार …